Chup: Revenge of the Artist Trailer and Review

चुप फिल्म का ट्रेलर और समीक्षा (“Chup: Revenge of the Artist” movie trailer and review)
लंबे समय के बाद सनी देओल की धमाकेदार वापसी| सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
क्या आपको पता है सनी देओल कौन सी फिल्म में धमाके दर वापसी कर रहे है। बहुत दिनों के इंतजार के बाद एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे है जिसका जनता को बहुत बेसब्री से इंतजार है| इस फिल्म के किरदार के रूप में सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी आ चूका है| “चुप “ट्रेलर में एक सीरियल किलर की कहानी को दर्शाया गया है.
रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट, “चुप”, आगामी भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे आर. बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। फिल्म के निर्माता राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे हैं |
फिल्म का ट्रेलर 5 सितम्बर 2022 को अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा जारी किया गया है। इस फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट हैं। यह फिल्म 23 September 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| इस फिल्म के डायरेक्टर आर. बाल्की है| यह फिल्म रहस्यों से भरी है |
कहानी(storyline):
‘चुप’ ट्रेलर की शुरुवात सनी देओल से होती है जो कि इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के अंदाज में नजर आ रहे हैं| इस फिल्म में सनी देओल एक ऐसे केस को सुलझाने में लगे है जो फिल्म क्रिटिक्स की बेरहमी से हत्या कर देता है और उनकी डेड बॉडी पर रेटिंग और कई तरह के सिंबल बना देता है|
ट्रेलर में जहां एक तरफ भयानक हत्याएं और बुरी तरह कटी-पिटी डेड बॉडी दिखती हैं, तो दूसरी तरफ दुलकर फिल्म क्रिटिक्स के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं| इस फिल्म का पूरा ट्रेलर यूट्यूब पर देख सकते है|
चुप ट्रेलर: चुप का पूरा ट्रेलर देखने क लिए आप यूट्यूब पर जा सकते|